
दिल्ली में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में स्थानीय कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर राव, पूर्व महापौर डमरू रेड्डी, महिला प्रदेश सचिव शाहीन अदिति पाराशर, सेवा दल अध्यक्ष राणा दास, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष वीरू खान, प्रदेश सचिव सुभाष कश्यप, तथा नेता प्रतिपक्ष गायत्री बिरहा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। नेताओं ने कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में मानवता के लिए अभिशाप है और ऐसे कृत्य कभी बर्दाश्त नहीं किए जा सकते।

उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सभी नागरिकों को मिलजुलकर शांति और सद्भाव बनाए रखना चाहिए।

श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी उपस्थितजनों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों और निर्दोष मृतकों को नमन किया।





