कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष विरु खान पर मारपीट का आरोप, BNS की चार धाराओं में FIR — आरोपी की दबंगई जारी, पीड़ित परिवार को मिली धमकी।
कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष विरु खान पर मारपीट के गंभीर आरोप लगने के बाद BNS की चार धाराओं के तहत चिरमिरी पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर ली है, लेकिन इसके बावजूद आरोपी विरु खान

की दबंगई थमते हुए नहीं दिख रही है।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि FIR दर्ज होने के बाद भी आरोपी लगातार फोन पर धमकी दे रहा है और यहां तक कि घर पहुंचकर गाली-गलौज व डराने-धमकाने की कोशिश भी कर रहा है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष विरु खान
ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा–
“केस कर के मेरा क्या बिगाड़ लोगे? मैं यहां घूम रहा हूं… मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता, मैं नेता हूं और मेरी पकड़ बहुत ऊपर तक है।”

इस बयान ने पूरे मामले में एक नया मोड़ ला दिया है। पीड़ित परिवार लगातार भय और तनाव के माहौल में जी रहा है। प्रश्न यह है कि FIR दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुलेआम पीड़ित परिवार को धमका कैसे पा रहा है? क्या यह चिरमिरी पुलिस की निष्क्रियता या राजनीतिक दबाव का परिणाम है?

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो आम नागरिकों का कानून और न्याय व्यवस्था पर भरोसा डगमगा सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि chirmiri पुलिस इस मामले में आगे क्या ठोस कार्रवाई करती है और क्या पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए तत्परता दिखाती है।




