
मनेंद्रगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले कुँवारपुर रेंज में वन विभाग की बड़ी और निर्णायक कार्रवाई!
जनकपुर की बनास नदी स्थित मुक्तिधाम के बगल से वन भूमि पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर आज विभाग की टीम ने जबरदस्त दबिश दी… और एक ट्रैक्टर को मौके पर ही पकड़ा गया।
मौके से पकड़े गए ड्राइवर ने ट्रैक्टर मालिक के रूप में एक व्यक्ति का नाम – मोनू पाठक – बताया है।
(ध्यान रहे—ये जानकारी ड्राइवर द्वारा दी गई है, जिसकी विभागीय जांच अभी बाकी है।)
👉 अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही वन अमला तुरंत हरकत में आया
👉 मौके पर पकड़ा गया ट्रैक्टर जप्त कर दिया गया है
👉 विभाग ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है
👉 कार्रवाई से पूरे इलाक़े में खनन माफ़ियाओं में हड़कंप
लेकिन… सबसे बड़ा सवाल यहीं से उठता है—
क्या इस मामले में ड्राइवर द्वारा बताए गए नाम पर भी कड़ी कार्रवाई होगी?
या फिर हर बार की तरह सिर्फ औपचारिकता निभाकर मामला दबा दिया जाएगा?
कुँवारपुर रेंज की यह कार्रवाई क्या सच में अवैध खनन पर लगाम लगाएगी
या फिर यह भी एक ‘फॉर्मेलिटी फ़ाइल’ बनकर अलमारी में बंद हो जाएगी?
जवाब वन विभाग को देना होगा—
कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई आधी होगी… या पूरी!




