छग में किसान त्रस्त, सरकार मस्त: किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन
टोकन की व्यवस्था तक नहीं करने वाली भाजपा, अपने को किसान हितैषी सरकार बताती है- सुखमंती सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, आप

जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां, मनेंद्रगढ़,भरतपुर विकासखंड अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों में किसानों की धान खरीदी मे हो रही लापरवाही जैसे रकबा कम किए जाने और टोकन नहीं कटने और प्रतिदिन धान खरीदी की लिमिट कम होने जैसी परेशानियों पर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर सरकार को घेरते हुऐ जिले में भरतपुर तहसील में कार्यालय के सामने 1 बजे से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया।आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष महिला नेत्री सुखमंती सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में गिरदावरी में किसानों का सरकार द्वारा अनेक त्रुटि निकालकर रकबा कम कर दिया गया है,साथ ही वर्तमान में धान फसल बेचने के लिए किसानों का टोकन सही तरीके से नहीं कट पा रहा है उनको लंबी लाइन लगाकर चार-पांच दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है।

कुछ जगह सूचना मिली है कि सिर्फ जितना कर्ज है उतना ही धान लिया जा रहा है।साथ ही प्रतिदिन धान खरीद की लिमिट समितियों में कम करने से टोकन काटने का नंबर लेट हो रहा है आम आदमी पार्टी मांग करती है कि समितियों के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम 1400 से 1500 क्विंटल धान प्रतिदिन खरीदी होनी चाहिए जबकि कई समितियों में सिर्फ 700 से 800 क्विंटल धान कि ही खरीदी हो रही है जिससे किसानों को लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में आज दिनांक 12/12/2025 को आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज हमारे प्रदेश का अन्नदाता गहरे संकट में है। कई खरीदी केंद्रों पर किसानों से खुलेआम अधिक वज़न लिया जा रहा है, और तो और किसान से ही बोरा भराई, सिलाई, तौल एवं छल्ली लगवाई जा रही है जो सीधे-सीधे किसानों के साथ लूट है। पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना छ. ग. बागबाहरा के किसान के साथ हुई जहां टोकन न मिलने की हताशा में किसान को आत्महत्या करने का कदम तक उठाना पड़ा। महिला नेत्री सुखमंती सिंह के द्वारा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा गया कि सरकार मोदी की गारंटी के नाम घोषणा करके किसानों का वोट लेकर किसानों को छल कर रही है और ऐन केन प्रक्रिया को किसानों के ऊपर थोपकर धान न खरीदने का बहाना बनाने में लगी है और बेवजह किसानों को प्रशासन के माध्यम से परेशान कर रही है अब भाजपा का प्रदेश में किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है।आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व में भी आम जनता से जुड़े मुद्दे और किसानों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है। छत्तीसगढ़ में हमारी पार्टी किसानों के साथ हो रही परेशानी का विरोध करती है व छत्तीसगढ़ के किसानो के साथ खड़ी है और छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है कि प्रदेश के किसानों को हो रही सभी प्रकार की परेशानियों का जल्द ही निराकरण करे अन्यथा हमारी पार्टी प्रदेश में किसानों के साथ मिलकर इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन करेगी व भाजपा का असली चेहरा गांव गांव जाकर जनता को दिखाएगी और बताएगी की भाजपा की कथनी और करनी में कितना फर्क है जिसका जवाब भी किसान आने वाले समय में भाजपा को जरूर देंगे।
रमाशंकर मिश्रा
लोकसभा अध्यक्ष
कोरबा- छ. ग.




