
प्रेस रिपोर्टर क्लब ने एमसीबी ज़िले में संगठन को और अधिक सशक्त व मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है।

संगठन द्वारा नई ज़िला एवं ब्लॉक इकाइयों की घोषणा करते हुए जिम्मेदार पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं।
संगठन ने एमसीबी ज़िला अध्यक्ष के रूप में मोहम्मद फारुख को नियुक्त किया है,

वहीं ज़िला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजेश सिन्हा

को तथा ज़िला महासचिव के रूप में नियाज़ अली को संगठन की कमान सौंपी गई है।

इसी क्रम में चिरमिरी ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर ऋतु जी

एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष के रूप में प्रभास राय को जिम्मेदारी दी गई है।
अन्य ब्लॉकों में भी संगठन विस्तार करते हुए—
मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष: ऋषि शर्मा

केल्हारी ब्लॉक अध्यक्ष: अजय तिवारी

जनकपुर ब्लॉक अध्यक्ष: शिवम पयासी और

खड़गवां से ब्लॉक अध्यक्ष: मन्नू रजक

को संगठन की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं संगठन की गरिमा को और मजबूत करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रामचरित द्विवेदी जी

को ज़िला संरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही संगठन के विधिक सलाहकार के रूप में प्रेमलाल श्रीवास्तव जी

एवं सुकुमार चटर्जी जी को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। इसी बीच चिरमिरी निवासी राजन सिंह चौहान

को प्रदेश सहसचिव के रूप में एक विशेष और महत्वपूर्ण पद देकर प्रदेश पदाधिकारियों ने न केवल उन पर भरोसा जताया है, बल्कि पूरे चिरमिरी क्षेत्र को गौरवान्वित भी किया है।

संगठन का विश्वास है कि नव-नियुक्त पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पत्रकार हितों की रक्षा करते हुए निर्वहन करेंगे, जिससे प्रेस रिपोर्टर क्लब और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा।





