
चिरमिरी,एमसीबी (छत्तीसगढ़)
चिरमिरी में नशे का कारोबार तेज़ी से पैर पसार रहा है… और सबसे बड़ा सवाल यह है कि आबकारी अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहा यह धंधा आखिर कैसे पनप रहा है? क्या यह अधिकारियों की चुप्पी है, या फिर मौन सहमति?

स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे का अवैध कारोबारियों का नेटवर्क दिन-ब-दिन मज़बूत होता जा रहा है। स्कूल–कॉलेज के युवाओं तक आसानी से नशीले पदार्थ पहुंच रहे हैं, और शहर की गलियों में नशे की जकड़न बढ़ती जा रही है।

लोगों का आरोप है कि इस पूरे खेल में कहीं न कहीं जिम्मेदार विभाग की लापरवाही या फिर संरक्षण साफ झलक रहा है। वरना आबकारी विभाग की आंखों के सामने इतना बड़ा कारोबार चलना नामुमकिन है।

अब बड़ा सवाल यही है कि आखिर नशे के इन सौदागरों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? किसके इशारे पर नशे का जाल फैलाया जा रहा है? और सबसे अहम… क्या चिरमिरी में युवाओं का भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है?

लोग अब प्रशासन और आबकारी अधिकारियों से एक कड़ा कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि इस नशे की लत और कारोबार दोनों पर रोक लग सके।





