छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान व एक्सेस टू जस्टिस के प्रतिनिधि नीरज ने कराया असहाय बच्चे का ईलाज।

छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान एवं एक्सेस टू जस्टिस जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत मेरो उधनापुर के एक बालक को निशुल्क स्वास्थ्य जांच कीबालक को मिला निशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ*
छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान एवं एक्सेस टू जस्टिस जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत मेरो उधनापुर के एक बालक को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की गई।
संस्था को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पंचायत मेरो उधनापुर क्षेत्र का एक बालक स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहा है तथा आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसका उचित इलाज नहीं हो पा रहा था। इस पर एक्सेस टू जस्टिस जिला एमसी की टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालक की मदद के लिए पहल की।
संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार के समन्वय से बालक को तुरंत चिकित्सीय सहायता प्रदान की गई तथा उसे बाल कला समिति जिला एमसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आगे की कार्यवाही हेतु मामले को बाल कल्याण समिति (CWC) के माध्यम से आगे बढ़ाया गया ताकि बालक को निरंतर सहायता एवं संरक्षण मिल सके।
एक्सेस टू जस्टिस जिला एमसी द्वारा जिले में बच्चों के अधिकारों और संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य प्रत्येक जरूरतमंद बच्चे तक सहायता और न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना है।
संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह पहल बच्चों के हित में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की कड़ी है, जिसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा से वंचित बच्चों तक सहायता पहुंचाई जा रही है।
ग्रामवासियों ने संस्था और टीम की इस मानवीय पहल की सराहना की और धन्यवाद व्यक्त किया कि संस्था के कारण जरूरतमंद बालक को सही समय पर सहायता और चिकित्सा सेवा मिल सकी।




