
बैकुंठपुर,कोरिया
बैकुंठपुर वन मंडल के पोड़ी वनपरिक्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारी शैलेन्द्र कुमार और उनकी टीम ने समय रहते एक घायल बंदर की जान बचाकर करुणा और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है।

जानकारी के अनुसार, दो दिनों से झाड़ियों के बीच घायल हालत में कराह रहा बंदर स्थानीय बस्तीवासियों की नज़र में आया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी शैलेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और बड़ी सावधानी से घायल बंदर का रेस्क्यू किया। इसके बाद उसका तत्काल उपचार करवाया गया।

वनकर्मियों की यह तत्परता उस मासूम प्राणी के लिए जीवनदायी साबित हुई। ग्रामीणों ने वन विभाग की इस पहल की खुलकर सराहना की और कहा कि अगर समय रहते मदद न मिलती, तो बंदर की जान जा सकती थी।

यह घटना वन विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणा है कि अपने दायित्वों के साथ-साथ जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाना भी उतना ही आवश्यक है। शैलेन्द्र कुमार और उनकी टीम ने यह साबित कर दिया कि सच्ची सेवा वही है जिसमें हर प्राणी के जीवन की कद्र की जाए।




