देश

महाराष्ट्र में मराठी न बोलने पर ऑटो चालक की पिटाई, निशिकांत दुबे बोले- ‘ठाकरे परिवार की पार्टी, लातों के भूत…’

Maharashtra News: पालघर के विरार इलाके में रहने वाले प्रवासी ऑटो चालक ने कथित तौर पर मराठी भाषा, महाराष्ट्र और मराठी प्रतीकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मराठी नहीं बोलने पर एक ऑटो चालक के साथ शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं अब इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बयान सामने आया है.

मराठी ना बोलने पर ऑटो ड्राइवर से की गई मारपीट पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “ठाकरे परिवार की पार्टी- लातों के भूत बातों से नहीं मानते.”

‘फिलहाल मामला दर्ज नहीं’

बता दें कि पुलिस ने रविवार (13 जुलाई) को कहा कि हमने ऑटो चालक से मारपीट वीडियो देखा है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, इसलिए अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) के एक स्थानीय पदाधिकारी ने दावा किया कि ऑटो चालक को सबक सिखाया गया है और कहा कि मराठी भाषा और राज्य का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

गौरतलब है कि पालघर के विरार इलाके में रहने वाले प्रवासी ऑटो चालक ने कथित तौर पर मराठी भाषा, महाराष्ट्र और मराठी प्रतीकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो भी पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीतिक समूहों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं.

शनिवार को सामने आए नए वीडियो में देखा गया कि कथित तौर पर शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं का एक समूह, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, व्यस्त सड़क पर चालक को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है, बाद में उसे उस व्यक्ति और उसकी बहन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा गया.

‘ऑटो वाले को सिखाया सबक’
घटनास्थल पर मौजूद शिवसेना (उबाठा) की विरार शहर इकाई के प्रमुख उदय जाधव ने बाद में इस कार्रवाई को उचित ठहराया. जाधव ने संवाददाताओं से कहा, “अगर कोई मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी लोगों का अपमान करने की हिम्मत करता है, तो उसे शिवसेना की शैली में जवाब दिया जाएगा. हम चुप नहीं बैठेंगे.” उन्होंने कहा, “चालक ने महाराष्ट्र और मराठी मानुष के बारे में बुरा बोलने की हिम्मत की. उसे कड़ा सबक सिखाया गया. हमने उसे राज्य के लोगों और जिन लोगों को उसने ठेस पहुंचाई थी, उनसे माफी मांगने को कहा.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!