स्काउट गाइड एम सी बी की वार्षिक समीक्षा बैठक संपन्न

भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की वार्षिक समीक्षा बैठक राज्य मुख्य आयुक्त डॉo सोमनाथ यादव की अध्यक्षता में आत्मानंद इंग्लिश माध्यम विद्यालय के सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त अजय मिश्रा,नव नियुक्त जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता,राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सरगुजा संभाग श्रीमती जेरमिना एक्का ,जिला आयुक्त गाइड रश्मि रानी गुप्ता ,शा कन्या उ मा विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह , श्रीमती विभा मिश्रा सहित जिला संघ के पदाधिकारी जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवम गाइड दान बहादुर सिंह, सोनम कश्यप जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,गाइड शान्तनु कुर्रे,सुचिता टोप्पो,जिला सचिव अशोक साहू एवम विकास खंड खड़गवां, भरतपुर,मनेन्द्रगढ़ जितेंद्र सिंह ,उपेंद्र सिंह ,जितेंद्र सिंह सहित जिले के सभी लीडर्स शामिल हुए।वर्ष भर किये गए स्काउटिंग गतिविधियों की समीक्षा के साथ साथ आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सभी लीडर्स को निरंतर कार्य करना है
इसके तहत राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ घर का संचालन,असहाय बेजुबान पशुओं ,पक्षियों के लिए भोजन व्यवस्था, प्रकृति के सरंक्षण के लिए वृक्षारोपण एवम उसकी देखभाल,स्काउट गाइड के उत्तरोत्तर विकास के लिए शिविरों का आयोजन एवम गतिविधियों का संचालन करने का आह्वान किये।जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने अपने संबोधन में स्काउट गाइड द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष जिले के स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार से सम्मानित होना और राष्ट्रीय एवम राज्यस्तरीय जम्बूरी ,एडवेंचर शिविरों में भाग लेना यह जिले के लिए गौरव की बात है। राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेन्द्र मिश्रा ने जिले में लीडर्स के विकास के लिए बेसिक ,एडवांस शिविरों के आयोजन के साथ साथ बैंड टीम के लिए एक प्रशिक्षक की मांग की।
इस अवसर पर जिला स्काउट गाइड कार्यालय का लोकार्पण भी डॉ.सोमनाथ यादव के कर कमलों किया गया और उन्होंने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किया।कार्यक्रम का संयोजन के प्रफुल्ल रेड्डी, श्रीमती इग्नेश दास, अंजु महंत, सन्तोष यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शांतनु कुर्रे आभार प्रदर्शन अशोक साहू ने किया।