छत्तीसगढ़

आखिर इतनी क्या मेहरबानी की सीएचएमओ ने लैब टेक्नीशियन को बना दिया अस्पताल प्रबंधक?

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : 21 अप्रैल को एमसीबी जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( सीएमएचओ ) डॉ. अविनाश खरे ने एक लिखित आदेश जारी किया.इसके जरिए लैब टेक्नीशियन को अस्पताल प्रबंधक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई है.

क्या है सीएमएचओ के आदेश में : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के लिखित आदेश में लिखा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के एमएलटी यानी लैब टेक्नीशियन सोमेंद्र मंडल को अपने मूल कार्यों के साथ आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के अस्पताल प्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाता है. इस आदेश पर सीएमएचओ के हस्ताक्षर भी हैं.

लैब टैक्नीशियन को हॉस्पिटल प्रबंधक बनाए जाने पर सीएमएचओ का बेतुका जवाब: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनेंद्रगढ़ में एक लैब टेक्नीशियन को अस्पताल का प्रबंधक बना दिया गया है. यह जिम्मेदारी किसी डॉक्टर या अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी को न देकर एक तकनीकी कर्मचारी को सौंपना अब सवालों के घेरे में है. इस बारे में जब CMHO अविनाश खरे से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने इसे स्टाफ की कमी का नतीजा बताया.

चूंकि अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ नहीं है, इसलिए मैंने उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. वह लैब टेक्नीशियन की जिम्मेदारी निभाते हुए यह काम देखेंगे.- डॉ. अविनाश खरे, CMHO, एमसीबी

प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद से श्याम बिहारी जायसवाल लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की बात करते रहे हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा. लेकिन उनके ही क्षेत्र में इस तरह की व्यवस्थाएं देखने को मिल रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!