लायंस क्लब चिरमिरी वरदान द्वारा कराई गई आधिकारिक यात्रा

लायंस क्लब चिरमिरी वरदान द्वारा रीजन चेयरपर्सन रजनी अग्रवाल व जोन चेयरपर्सन डॉ मंजुलिका करण की आधिकारिक यात्रा हसदेव नदी के तट पर संपन्न कराई गई ।। क्लब द्वारा वर्ष भर में संचालित गतिविधियों का ब्यौरा भी दिया गया दोनों अधिकारियों ने क्लब के कार्यों की सराहना की ।।सुरम्य वातावरण में क्लब पिकनिक के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।। अनेक मनोरंजक गेम्स भी खेले गए और उपहार प्रदत्त किए गए ।। कार्यक्रम में
क्लब अध्यक्ष मुनमुन जैन सहित सुमन अग्रवाल , पायल ठाकुर , संतोषी पांडेय , प्रीति अग्रहरी , अंजना जायसवाल , सुजाता भारद्वाज , ललिता जायसवाल , स्पिता चक्रवर्ती, मुक्ता रॉय , प्रतिमा डेहरिया , देवयानी चक्रवर्ती , जिगना जेठवा , संध्या केसरवानी , अंजू गुप्ता ,काकुली रॉय, सुनीता सोनी , रंजू सिंग ,डॉ शालिनी सोनी , कमला गढ़देवा , लक्ष्मी महोबिया, रश्मीत छाबड़ा , शिल्पी श्वेता सिंग, रीना रजक , रजनी प्रजापति , बीना डे सिंग , भारती गुप्ता , आशा आइच , आशा गुप्ता का सहयोग रहा ।।