क्राइमछत्तीसगढ़

आखिर कब मिलेगी पोड़ी पुलिस को कामयाबी?

आज 12 अक्टूबर है,आज पुरा देश जहां एक तरफ दशहरा का महापर्व मना रहा है और दशानन रावण को जला कर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है वहीं दूसरी तरफ जिन रावणो ने एक नाबालिक लड़की को नौकरी का झांसा देकर लगभग पंच वर्षो तक उसका शारीरिक शोषण करते रहे उन तीन रावणो मे से दो को पोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पोड़ी पुलिस खुद अपना पीठ थपथपा कर खुद को शाबाशी दे रही है लेकिन वही पोड़ी पुलिस अब तक तीसरे आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है जब की यह मामले दर्ज हुए आज पूरे बीस दिन से ज्यादा का वक़्त बित चुका है लेकिन पोड़ी पुलिस के हाथ खाली है और तीसरा आरोपी पोड़ी पुलिस की गिरफ्त से दूर रह कर खुद को ज्यादा होसियार और अक्लमंद समझ रहा है,अब ऐसे मे सवाल उठता है की “आखिर कब मिलेगी पोड़ी पुलिस को कामयाबी?”

मामले मे दो आरोपी (हीरा लाल सेन और मुश्ताक कुरैशी) पोड़ी पुलिस की गिरफ्त मे है लेकिन फिर भी मामले का जो तीसरा आरोपी है वह बाहर से हर वो मुमकिन प्रयास कर रहा है जिससे वह इस मामले को समझौते तक ला कर गिरफ्तार लोगो को बाहर निकलवा सके,

अब देखना होगा की प्रदीप चक्रधारी पीड़िता को समझौता करने पर मजबूर कर पाने मे कामयाब होता है या पुलिस इस प्रयास से पहले प्रदीप चक्रधारी को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हसिल कर लेगी।

बता दे की मुश्ताक कुरैशी बैकुंठपुर के एक मकान मे लगभग चार हजार के मासिक किराये का एक कमरा ले कर रखा था पीड़िता के मुताबिक यही वह जगह थी जहां समय समय पर हीरा लाल सेन पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया करता था और मुश्ताक कुरैशी और कभी कभी प्रदीप चक्रधारी पीड़िता को यहाँ तक लाया करता था

इतना ही नही पीड़िता की माने तो मुश्ताक ने कई और लोगो के सामने पीड़िता को ले जाने की बात कही थी लेकिन पीड़िता ने इसके लिए मना कर दिया था,पीड़िता ने बताया की मुश्ताक के सम्पर्क मे कई और लड़कियां भी थी अगर जाँच हो तो इसका भी खुलासा हो सकता है,अगर हीरालाल सेन सही समय पर मुश्ताक को पैसे दे रहा होता तो इस मामले का खुलासा यहाँ नहीं होता लेकिन सेन ने किसी करण से मुश्ताक को पैसे देने से इंकार कर दिया जिसकी वजह से पुरा भांडा फुट गया।यह सब करने से पहले मुश्ताक ने हीरालाल सेन को आगाह किया था लेकिन हीरालाल ने इसे हल्के मे ले लिया जिसकी वजह से आज दोनो जेल की कोठरी मे है
लेकिन बात वही आ कर रुक जाती है की आखिर मामले मे बराबर की भागीदारी निभाने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे कब आएगा?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!